दिल्ली सरकार ने जारी किया पहला वैक्सीन बुलेटिन, 18-45 साल की आयु के लोगों के लिए वैक्सीन की कुल 2.74 लाख डोज बाकी
ABP News
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने टीकाकरण अभियान में सबसे बड़ी अड़चन वैक्सीन की कमी को बताया था. सरकार ने पहली बार दिल्ली का वैक्सीन बुलेटिन जारी किया है. जिसमें दिल्ली को टीकाकरण अभियान से लेकर वैक्सीन से जुड़ा पूरा लेखा-जोखा मौजूद है.
कोरोना के खिलाफ वैक्सीन को सुरक्षा कवच माना गया है. राजधानी दिल्ली में टीकाकरण अभियान जोर-शोर से शुरू हो चुका है. हाल ही में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने टीकाकरण अभियान में सबसे बड़ी अड़चन वैक्सीन की कमी को बताया था. ऐसे में दिल्ली सरकार ने पहली बार दिल्ली का वैक्सीन बुलेटिन जारी किया है. जिसमें दिल्ली को टीकाकरण अभियान से लेकर वैक्सीन से जुड़ा पूरा लेखा-जोखा मौजूद है. आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने रविवार को 'वैक्सीन बुलेटिन' जारी करते हुए कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर और तीसरी संभावित लहर को रोकने का वैक्सीनेशन ही एकमात्र तरीका है. इसके जरिये दिल्ली और देश की जनता को इस खतरनाक बीमारी से बचाया जा सकता है.More Related News