दिल्ली सरकार ने जारी किया आदेश, मास्क ना पहनने पर अब जुर्माना नहीं लगेगा
ABP News
Delhi: DDMA की बैठक में हुए फैसले पर सरकार ने आदेश जारी किया है कि अब मास्क ना पहनने पर जुर्माना नहीं लगाया जाएगा. अभी तक सार्वजनिक जगहों पर मास्क ना पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना था.
नई दिल्लीः दिल्ली में अब मास्क नहीं लगाने पर लोगों पर जुर्माना नहीं किया जाएगा. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को इस आशय का आदेश जारी किया. हालांकि इस आदेश में लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाते रहने की सलाह दी गयी है.
DDMA की बैठक के बाद सरकार का फैसलादिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के नये मामलों में भारी गिरावट के मद्देनजर सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना खत्म करने का बृहस्पतिवार को फैसला किया. DDMA की बैठक में हुए फैसले पर सरकार ने आदेश जारी किया है कि अब मास्क ना पहनने पर जुर्माना नहीं लगाया जाएगा. अभी तक सार्वजनिक जगहों पर मास्क ना पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना था.