दिल्ली सरकार ने केंद्र से जुलाई महीने के लिए मांगी वैक्सीन की 45 लाख डोज़, कहा- टीकाकरण के लिए युवा उत्साहित
ABP News
आतिशी ने कहा कि शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में रिकॉर्ड 2.07 लाख खुराक दी गईं. इनमें से डेढ़ लाख से अधिक खुराक युवाओं को दी गईं. उन्होंने कहा कि दिल्ली के पास अभी टीकों की 7.06 लाख खुराक उपलब्ध हैं.
नई दिल्ली: आप विधायक आतिशी ने रविवार को कहा कि दिल्ली सरकार ने केंद्र को सूचित किया है कि राष्ट्रीय राजधानी में रोजाना डेढ़ लाख लोगों को टीका लगाने की वर्तमान गति को बनाए रखने के लिए जुलाई महीने में यहां 45 लाख खुराक की आवश्यकता होगी. उन्होंने कहा, 'टीकाकरण की गति बनाए रखने के लिए 45 लाख से अधिक खुराक की आवश्यकता होगी.’’ दिल्ली के टीकाकारण बुलेटिन के अनुसार 18 से 44 साल आयु वर्ग में 25 प्रतिशत लोगों को कम के कम एक खुराक दी जा चुकी है. इस आयु वर्ग में 92 लाख लोगों का टीकाकारण होना है.More Related News