
दिल्ली सरकार को NTPC का जवाब, कहा- बिजली की कमी नहीं, कंपनियां सिर्फ 70% ही खरीद रहीं
ABP News
दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा था कि बिजली संयत्र कोयले के संकट के कारण बिजली का उत्पादन नहीं कर पा रहे हैं.
नई दिल्ली: बिजली किल्लत के दिल्ली सरकार के आरोपों का एनटीपीसी ने जवाब दिया है. एनटीपीसी के मुताबिक, दिल्ली सरकार किल्लत की बात कर रही है लेकिन NTPC की क्षमता का 70 फीसदी ही बिजली दिल्ली की कंपनियां खरीद रही हैं. 30 फीसदी बिजली दिल्ली की कंपनियां ख़रीद ही नहीं रहीं.
एनटीपीसी ने कहा कि दादरी प्लांट से जो बिजली का कोटा दिल्ली को मिला है नवंबर 2020 से उस कोटे की बिजली दिल्ली की कंपनियां नहीं खरीद रही हैं. दिल्ली सरकार ने आरोप लगाया था कि NTPC जरूरत का सिर्फ 50 फीसदी बिजली ही सप्लाई कर रही है.
More Related News