
दिल्ली सरकार के रोज़गार-बाज़ार पोर्टल पर अब तक 34 हज़ार से ज़्यादा नौकरी खोजने वाले हुए रजिस्टर
ABP News
दिल्ली सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक रोज़गार बाजार में जून में रोज़ाना लगभग एक हजार नई नौकरी खोजने वालों को रजिस्टर किया गया और 300 नई नौकरियां पोस्ट की गईं.
कोरोना के समय में पिछले साल दिल्ली सरकार की ओर से नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए रोजगार बाजार पोर्टल शुरू किया गया था. दिल्ली सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक रोज़गार बाजार में जून में रोज़ाना लगभग एक हजार नए नौकरी खोजने वालों को रजिस्टर किया गया और 300 नई नौकरियां पोस्ट की गईं. पोर्टल पर दिल्ली में अब तक कुल 34,212 नौकरी खोजने वालों को पंजीकृत किया जा चुका है. इसके अलावा 1 से 30 जून 2021 के बीच 9,522 नई भर्तियां भी पोस्ट की गईं हैं. पिछले साल कोरोना महामारी से प्रभावित नौकरी खोजने वालों और नौकरी देने वालों को जोड़ने के लिए दिल्ली सरकार ने रोजगार बाजार jobs.delhi.gov.in लांच किया था.More Related News