
दिल्ली सरकार के बजट पर बरसी बीजेपी, आदेश गुप्ता बोले- 'रोजगार बजट' सिर्फ झूठ का पुलिंदा
ABP News
आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार के बजट में आगामी वित्त वर्ष में 3062 करोड़ रुपये सामाजिक पेंशन के लिए आवंटित करने की बात की गई है, जबकि पिछले 2 वर्ष से दिल्ली वालों को सामाजिक पेंशन नहीं मिल रही.
दिल्ली विधानसभा में आज बजट पेश हुआ, जिसके बाद बीजेपी ने बजट को लेकर केजरीवाल सरकार पर झूठ बोलने के आरोप लगाए हैं. बजट पेश होने के कुछ देर बाद ही दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता मीडिया से मुखातिब हुए और एक आरटीआई को दिखाते हुए बताया कि एक साल में 20 लाख रोजगार देने का दावा जो दिल्ली सरकार ने किया है, उसमें से अब तक केजरीवाल सरकार ने सिर्फ 440 रोज़गार ही दिए हैं.
आपको बता दें कि बजट में रोज़गार, शिक्षा, स्वास्थ्य को लेकर कई बड़ी घोषणाएं हुई हैं, लेकिन आदेश गुप्ता ने अरविंद केजरीवाल सरकार के बजट को एक झूठ का पुलिंदा बताया और साथ ही यह आरोप भी लगाया कि नए बजट में रोजगार देने के बड़े-बड़े दावे करने वाली केजरीवाल सरकार ने साल 2015 में 8 लाख रोजगार देने की बात कही थी, फिर 10 लाख रोजगार देने की बात कही गई और अब रोजगार देने की संख्या 20 लाख हो गई है. सच्चाई यह है कि अभी तक सिर्फ 440 रोजगार ही केजरीवाल सरकार दे पाई है, जिसका जवाब केजरीवाल सरकार द्वारा ही एक आरटीआई के जवाब में दिया गया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के बजट में आगामी वित्त वर्ष में 3062 करोड़ रुपये सामाजिक पेंशन के लिए आवंटित करने की बात की गई है, जबकि पिछले 2 वर्ष से दिल्ली वालों को सामाजिक पेंशन नहीं मिल रही और आवंटित राशि से लगभग दोगुनी राशि तो बकाया पेंशन बन गई है. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बजट मे इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम पर फ्री बिजली वितरण का दायरा बढ़ाने और 20 प्रतिशत जल उत्पादन बढ़ाने का दावा किया है. वास्तविकता यह है कि सरकार लोगों को यमुना पेयजल नही बोरिंग के कच्चे पानी की सप्लाई बढ़ा कर अपनी पीठ थपथपा रही है.