
दिल्ली सरकार का चौंकाने वाला फैसला, इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी देना बंद किया
NDTV India
सरकार का कहना है की वो अभी तक 700 कार ग्राहकों के खाते में सब्सिडी की राशि डाल चुकी है. यह राशि ₹10.47 करोड़ है.
दिल्ली सरकार ने एक चौंकाने वाला फैसला लेते हुए इलेक्ट्रिक कारों पर दी जाने वाली ₹1.50 लाख की सब्सिडी बंद कर दी है, सरकार ने यह कदम 1,000 कारें बिकने के बाद उठाया है और इस स्कीम को आगे बढ़ाने का कोई प्लान भी नज़र नहीं आ रहा है. यह फैसला दिवाली जैसे त्योहारी मौसम में लिया गया है जहां दिल्ली पूरे देश में सबसे ज़्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री वाला राज्य बनने वाला है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में दिल्ली में बिके कुल वाहनों में 7 प्रतिशत योगदान इलेक्ट्रिक कारों का है, वहीं सीएनजी वाहनों की संख्या कुल बिक्री की 6 प्रतिशत रही. दिल्ली में वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में रजिस्टर हुए कुल 1.5 लाख वाहनों में 7,869 वाहन इलेक्ट्रिक हैं और 6,857 वाहन सीएनजी हैं, वहीं 7,257 वाहनों को सीएनजी और पेट्रोल दोनों ईंधनों पर चलाया जा सकता है.