
दिल्ली सरकार और उबर की साझेदारी, शहर के 10,000 ऑटो में लगेंगे सुरक्षा स्क्रीन
NDTV India
साझेदारी में उबर दिल्ली सरकार के साथ मिलकर ड्राइवरों के बीच कोरोना की वैक्सीन लगवाने को लेकर फैली भ्रम को दूर करने का काम भी करेगी. पढ़ें पूरी खबर...
उबर और दिल्ली सरकार ने एक साझेदारी की घोषणा की है जिसमें महामारी के दौरान शहरी यातायात को सुरक्षित बनाने के लिए शहर के 10,000 ऑटो में सुरक्षा स्क्रीन लगाए जाएंगे. इस पहल में सभी ऑटो वाले हिस्सा ले सकते हैं और पहले आएं, पहले पाएं के आधार पर यह स्क्रीन मुफ्त में लगाए जाएंगे. इस साझेदारी में उबर दिल्ली सरकार के साथ मिलकर ड्राइवरों के बीच कोरोना की वैक्सीन लगवाने को लेकर फैली भ्रम को दूर करने का काम भी करेगी. इसके अलावा दिल्ली सरकार इस कठिन परिस्थिति में शहर के लोगों को सुरक्षित रखने के लिए मुफ्त में वैक्सीन लगवाने की सुविधा जगह-जगह मुहैया करा रही है.More Related News