दिल्ली समेत सात HC में स्थायी चीफ जस्टिस की नियुक्ति, इस दिन शपथ ग्रहण कर संभाल सकते है कार्यभार
AajTak
सुप्रीम कोर्ट के कड़े रुख के बाद सरकार की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने दिल्ली समेत सात हाईकोर्ट में स्थायी चीफ जस्टिस नियुक्त कर दिए हैं. उम्मीद है सोमवार को सभी न्यायाधीश शपथ ग्रहण कर अपना कार्यभार संभालेंगे. सरकार की विज्ञप्ति के मुताबिक, दिल्ली हाईकोर्ट में लंबे अरसे से कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के तौर पर काम कर रहे जस्टिस मनमोहन को यहीं स्थायी चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है.
सुप्रीम कोर्ट के कड़े रुख के बाद सरकार की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने दिल्ली समेत सात हाईकोर्ट में स्थायी चीफ जस्टिस नियुक्त कर दिए हैं. सरकार ने एक सीजे के तबादले सहित कुल आठ हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस नियुक्त करने की सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश मानते हुए इन नियुक्तियों की अधिसूचना जारी कर दी हैं. उम्मीद है सोमवार को सभी न्यायाधीश शपथ ग्रहण कर अपना कार्यभार संभालेंगे.
केंद्रीय विधि और न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के मुताबिक, सरकार ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिशों के आधार पर तय प्रक्रिया का पालन करते हुए इन नियुक्तियों की अनुशंसा राष्ट्रपति से की थी.
सरकार की विज्ञप्ति के मुताबिक, दिल्ली हाईकोर्ट में लंबे अरसे से कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के तौर पर काम कर रहे जस्टिस मनमोहन को यहीं स्थायी चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है.
वहीं, दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठ जज जस्टिस राजीव शकधर को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया है. दिल्ली हाईकोर्ट के ही वरिष्ठ जज जस्टिस सुरेश कुमार कैत को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है. कलकत्ता हाईकोर्ट के जज जस्टिस इंद्र प्रसन्न मुखर्जी को मेघालय हाईकोर्ट, बॉम्बे हाईकोर्ट के जज जस्टिस नितिन मधुकर जामदार को. केरल हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है.
जम्मू कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के तौर पर काम कर रहे जस्टिस ताशी रबस्तान को वहीं स्थायी मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है. बॉम्बे हाईकोर्ट के वरिष्ठ जज जस्टिस श्रीराम कलपति राजेंद्रन को मद्रास हाईकोर्ट और हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव को झारखंड हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है. सभी नव नियुक्त चीफ जस्टिस संभवत: सोमवार को पद की शपथ लेकर कामकाज संभाल लेंगे.
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश मानते हुए केंद्र सरकार ने मद्रास हाईकोर्ट में तीन न्यायिक अधिकारियों को प्रोन्नत कर अतिरिक्त जज नियुक्त किया है. इनमें आर पूर्णिमा, एम ज्योतिरामन और डॉक्टर ऑगस्टीन देवदास मारिया क्लेट शामिल हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में बीजेपी को बड़ी जीत मिलने के संकेत मिल रहे हैं. आम आदमी पार्टी को भ्रष्टाचार के आरोपों और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. सर्वे के अनुसार बीजेपी को 50 से अधिक सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि आम आदमी पार्टी 20 से कम सीटों पर सिमट सकती है.
दिल्ली दंगों के समय आम आदमी पार्टी की भूमिका पर सवाल उठे हैं. अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने पुलिस स्टेशन का दौरा किया था. भाजपा और कांग्रेस पर आरोप लगे कि वे दंगों के दौरान निष्क्रिय रहे. आम आदमी पार्टी ने अपने कोर वोटर मुस्लिम समुदाय का समर्थन खो दिया है. सर्वे के अनुसार, 83% मुस्लिम वोट आम आदमी पार्टी के पक्ष में थे, जो अब घटकर 20% रह गए हैं.
अरविंद केजरीवाल ने एग्जिट पोल्स पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर लिखा, कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी की 55 से ज्यादा सीट आ रही हैं. पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फोन आ गए हैं कि 'AAP' छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हर किसी को 15-15 करोड़ रुपये देंगे.
अमेरिका से प्रवासी भारतीयों को वापस भेजे जाने के मुद्दे पर विपक्षी सदन में हंगामा कर रहा है. हंगामे के कारण गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इस बीच संसद परिसर में विपक्षी दलों के सांसदों ने प्रदर्शन किया. वे हाथों में तख्ती लिए नजर आए. इसपर लिखा था- बेड़ियों में हिंदुस्तान, नहीं सहेंगे ये अपमान. सांसद हाथ में हथकड़ी लेकर प्रदर्शन करते दिखे.