
दिल्ली समेत कई शहरों में CNG-PNG के दाम बढ़े, आपके शहर में क्या है कीमत?
The Quint
CNG-PNG Price Hiked: इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने दिल्ली समेत कई शहरों में CNG और PNG गैस कीमतों में बढ़ोतरी की है. Indraprastha Gas Limited has increased CNG and PNG gas prices in many cities including Delhi.
दिल्ली में एक बार फिर CNG और PNG महंगी हो गई है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने CNG और PNG गैस कीमतों में बढ़ोतरी की है. दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और दूसरे इलाकों में ये बढ़ी कीमतें 13 अक्टूबर की सुबह 6 बजे से लागू हो गई हैं. बढ़ी कीमतों के बाद, दिल्ली में अब CNG की कीमत 49.76 रुपये प्रति किलो और PNG की कीमत 35.11 रुपये प्रति SCM है.ADVERTISEMENTजानिए आपके शहर में CNG की कीमत क्या है:दिल्ली NCT: ₹49.76 प्रति किलोनोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद: ₹56.02 प्रति किलोगुरुग्राम: ₹58.20 प्रति किलोरेवाड़ी: ₹58.90 प्रति किलोकरनाल, कैथल: ₹57.10 प्रति किलोमुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली: ₹63.28 प्रति किलोकानपुर, फतेहपुर, हमीरपुर: ₹66.54 प्रति किलोअजमेर, पाली और राजसमंद: ₹65.02 प्रति किलोजानिए आपके शहर में PNG की कीमत क्या है:दिल्ली NCT: ₹35.11 प्रति SCM नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबद: ₹34.86 प्रति SCMगुरुग्राम: ₹33.31 प्रति SCMरेवाड़ी, करनाल: ₹33.92 प्रति SCMमुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली: ₹38.37 प्रति SCMगुजरात में अडानी गैस लिमिटेड ने बढ़ाए दामगुजरात में अडानी टोटल गैस लिमिटेड (ATGL) ने कंप्रेस्ड नैचुरल गैस (CNG) और पाइप्ड नैचुरल गैस (PNG) की कीमतें बढ़ाई है. इसके बाद, अहमदाबाद में ATGL की CNG कीमत 61.49 रुपये प्रति किलो हो गई है. नवसारी, खेड़ा और सुरेंद्रनगर में भी कीमतें बढ़ने के बाद दाम 60.49 रुपये किलो पहुंच गया है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 13 Oct 2021, 9:16 AM IST...