दिल्ली समेत उत्तर भारत में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी, मार्च महीने में तापमान 40 डिग्री के पार, मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी
ABP News
दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी आफत की हवा बनते दिख रही है. मौसम विभाग ने चेताया है कि दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच सकता है.
दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों से हीट वेव जारी है और गर्मी के ये थपेड़े लोगों के लिए आफत की हवा बन रहे हैं. मौसम विभाग ने चेताया है कि दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच सकता है और अगर ऐसा हुआ तो दिल्ली में गर्मी का 70 साल का रिकॉर्ड टूट जाएगा.
मार्च के महीने से रिकॉर्ड तोड़ गर्मी ने ऐसा कहर बरपाया है कि दिल्ली से लेकर हैदराबाद तो राजस्थान से लेकर मुंबई तक लोग लू के थपड़े झेल रहे है. देश के अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग शहरों में गर्मी ने ऐसा सितम बरपाया है कि जूस की दुकानों पर लोगों की भीड़ बढ़ गई है तो बाजार पानी के ठंडे मटकों से सज गए है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले 10 दिनों में ये गर्मी और भी बढ़ सकती है क्योंकि अभी बारिश का कोई अनुमान नहीं है.