
दिल्ली समेत इन राज्यों में बारिश का अनुमान, चक्रवात ‘ताउते’ का असर
ABP News
राजस्थान होते हुए साइक्लोन 19 और 20 मई को नॉर्थ ईस्ट इंडिया में वेस्ट उत्तर प्रदेश पहुंचेगा जिसकी वजह से बादल छाए रहेंगे.
नई दिल्ली: करीब दो दिन महाराष्ट्र में गंभीर क्षति पहुंचाने के बाद चक्रवात ‘ताउते’ का तांडव अब कमजोर पड़ने लगा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक डॉक्टर मृत्युंजय महापात्रा जिन्हें ' साइक्लोन मैन' भी कहा जाता है ने एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान बताया कि चक्रवात ‘ताउते’ की तीव्रता अब नही बढ़ रही है. यानि चक्रवात ‘ताउते’ अब कमज़ोर हो रहा है जिसका केंद्र फिलहाल अमरेली के पास है और हवा की तीव्रता 95 से 105 किलोमीटर प्रति घंटा है. कमज़ोर होने पर इसकी तीव्रता 60 से 90 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. अनुमान है कि तूफान शाम तक और कमज़ोर हो जाएगा. साथ ही रात तक राजस्थान और गुजरात के बॉर्डर पर तूफान पहुंच जाएगा .More Related News