दिल्ली: सब्जी मंडी में इमारत गिरने के हादसे में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज, दो बच्चों की हुई थी मौत
ABP News
रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग 9 घंटे तक चला. रात लगभग 8:30 बजे एनडीआरएफ की टीम लौट गई. इस हादसे में पुलिस ने आधिकारिक तौर पर दो बच्चों की मौत होने की बात कही है.
नई दिल्ली: सब्जी मंडी इलाके में इमारत गिरने की घटना के मामले में दिल्ली पुलिस के सामने दो नाम आये हैं. मोहक अरोड़ा और जमील. पुलिस का कहना है कि अभी तक की जांच में पता चला है मोहक अरोड़ा दुकान के अंदर कंस्ट्रक्शन करवा रहा था और ठेका जमील को दिया था. पुलिस का कहना है कि इस बाबा सब्जी मंडी थाने में आईपीसी की धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच की जा रही है. वहीं दूसरी ओर इमारत गिरने के रेस्क्यू ऑपरेशन की बात करें तो ये रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग 9 घंटे तक चला. रात लगभग 8:30 बजे एनडीआरएफ की टीम लौट गई. इस हादसे में पुलिस ने आधिकारिक तौर पर दो बच्चों की मौत होने की बात कही है.More Related News