![दिल्ली: संजय कैंप में पानी के लिए लोग कर रहे घंटों इंतजार, केजरीवाल सरकार के विरोध में बीजेपी का मटका फोड़ आंदोलन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/23/f2450fedcfcaeea91af8853c030d3b9f_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
दिल्ली: संजय कैंप में पानी के लिए लोग कर रहे घंटों इंतजार, केजरीवाल सरकार के विरोध में बीजेपी का मटका फोड़ आंदोलन
ABP News
दिल्ली में पानी की समस्या को लेकर बीजेपी मटका फोड़ आंदोलन कर रही है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम के पूर्व मेयर और बीजेपी नेता जयप्रकाश जेपी ने कहा कि गंदा पानी पीने की वजह से लोग बीमार पड़ रहे हैं. हम आंदोलन कर रहे हैं और दिल्ली सरकार को जगा रहे हैं लेकिन कुछ नहीं हो रहा है.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के संजय कैंप में लोग 2 बजे से ही गैलन और डब्बों की लाइन लगा कर के टैंकर का इंतजार कर रहे हैं. घरों के बच्चे इन गैलन और डब्बों पर बैठे हुए टैंकर का इंतजार कर रहे हैं ताकी टैंकर आए तो कहीं देर ना हो जाए. क्योंकि देर होने पर पानी भी नहीं मिलता. गैलंस की लंबी लाइन लगी है. पानी के इंतजार में बैठी महिला बताती हैं कि दो बजे से टैंकर का इंतजार कर रहे हैं लेकिन अभी तक नहीं आया है. टैंकर के आने जाने का कोई टाइम नहीं होता है. कोई टाइम टेबल नहीं है. इस वजह से सबसे ज्यादा दिक्कत होती है. कभी शाम के 5 बजे तो कभी 7 बजे टैंकर आता है. हम घंटों इंतजार करते रहते हैं. सुबह में कहीं से पानी भर लेते हैं. उसी से थोड़ा बहुत काम चल जाता है. वरना दिक्कत बहुत है.More Related News