दिल्ली: शाहीन बाग में 9 मई को चल सकता है बुलडोजर, अतिक्रमण पर हो सकती है कार्रवाई
AajTak
अवैध अतिक्रमण पर दिल्ली के नगर निगम की कार्रवाई जारी है. कल 9 मई को शाहीन बाग इलाके में नगर निगम की कार्रवाई होगी. वहां अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलेगा.
दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में 9 मई को दिल्ली नगर निगम का बुलडोजर चल सकता है. अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई जारी है. इसी सिलसिले में कल नगर निगम अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है. नगर निगम की यह कार्रवाई 30 अप्रैल से जारी है और 13 मई तक चलेगी.
बता दें कि 4 मई को एमजी रोड करणी सिंह शूटिंग रेंज के पास भी बुलडोजर चला था. कल के लिए एमसीडी ने पुलिस से अतिरिक्त बल मांगा है, ताकि बीच में कोई व्यावधान न आए. इस मामले में बीजेपी नेता हरीश खुराना का कहना है कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी था और जारी रहेगा.
उन्होंने कहा कि सड़कों पर जिस तरह से अवैध अतिक्रमण कर बांग्लादेशी रोहिंग्या ने कब्जा कर रखा है उन पर कार्रवाई की जाएगी. नगर निगम ने पहले तमाम इलाकों का सर्वे किया उसके बाद अब कार्रवाई की जाएगी. मालूम हो कि शाहीन बाग में पर्याप्त पुलिस बल ना होने से 5 मई को बुलडोजर नहीं चल सका था.
गौरतलब है कि दक्षिण दिल्ली में ओखला शाहीनबाग में अवैध निर्माण कर बसाई गई बस्तियों को हटाने और ध्वस्त करने के आदेश के खिलाफ भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी यानी सीपीएम ने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. याचिका में कहा गया है कि प्राधिकरण झुग्गी बस्तियां ढहाने की योजना बना चुके हैं. अगले हफ्ते में उस पर अमल होने वाला है.
याचिका में यह भी उल्लेख है कि इसी हफ्ते चार मई को संगम विहार में गरीबों की इमारतों पर बुलडोजर चलाया गया. अब सोमवार तक ओखला शाहीन बाग में भी ऐसा ही करने का एलान किया है. दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने बुलडोजर चलाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल उपलब्ध कराए जाने के लिए पुलिस प्रशासन को नोटिस भेजा है.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.
अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.