
दिल्ली: वैक्सीन की कमी के कारण बंद हो गया 18+ का वैक्सीनेशन, AAP ने कहा- जल्द वैक्सीन उपलब्ध करवाए केंद्र
ABP News
आम आदमी प्रवक्ता आतिशी ने कहा कि युवाओं का वैक्सीनेशन आज से पूरी तरह बंद हो जाएगा, 10-12 स्कूलों में आज वैक्सीन लगी, लेकिन आज के बाद 18+ के लिए दोनों ही वैक्सीन खत्म हो जाएगी. यह बड़ी चिंता की बात है.
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने कहा दिल्ली में अब युवाओं के लिए कहीं भी फ्री वैक्सीनेशन नहीं हो रहा है, कोविन ऐप खोलिए तो केवल प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन उपलब्ध है, जो काफी महंगा चार्ज कर रहे हैं. इसलिए केंद्र सरकार से अनुरोध है कि जल्द से जल्द वैक्सीन उपलब्ध कराएं. आतिशी के मुताबिक सोमवार के बाद 45+ के लिए को-वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो जाएगा. आतिशी ने कहा कि यह चिंता की बात है, क्योंकि बहुत लोग है, जिन्होंने केवल पहली डोज ली है, ऐसे लोगों के लिए दूसरी डोज जरूरी है. अगर यह नहीं लगती है, तो पहली डोज का कोई मतलब नहीं रह जाएगा. कोरोना की इस लहर में दिल्ली सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है, ऐसे में वैक्सीनेशन जारी रहना जरूरी है.More Related News