
दिल्ली विधानसभा में हंगामा, BJP बोली-टैक्स फ्री करो द कश्मीर फाइल्स, सिसोदिया बोले- CGST माफ करा लें
ABP News
उपराज्यपाल ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर बात करते हुए कहा कि कोविड की लहरों के समना दिल्ली ने बहुत अच्छे तरीके से किया है. हमने केंद्र सरकार के साथ मिलकर ज्यादा से ज्यादा लोंगो का टीकाकरण कराया.
Delhi Budget 2022: दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र आज यानी बुधवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल के अभिभाषण के साथ शुरु हुआ 29 मार्च तक चलने वाले बजट सत्र में दिल्ली सरकार आर्थिक समीक्षा पेश करेगी. वहीं, 26 मार्च को बजट पेश किया जाएगा. आज सत्र की शुरुआत में जैसे ही एलजी ने बोलना शुरू किया वैसे ही बीजपी ने कश्मीर फाइल्स टैक्स फ्री करने के लिए नारे बाजी शुरू कर दी. इस बीच दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने नारे बाजी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर फिल्म को टैक्स फ्री कराना चाहते हैं तो केंद्र से CGST माफ करा लें यहां हंगामा क्यों कर रहे हैं.
सत्र की शुरुआत एलजी के अभिभाषण से हुई. उन्होंने वहां मौजूद सभी स्वागत करते हुए कहा कि मेरी सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने अभिभाष में दौरान दिल्ली की अर्थव्यवस्था और शिक्षा व्यवस्था पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि दिल्ली की अर्थव्यवस्था की स्थिति सुदृढ़ है. कोरोना की तीन लहरों के बावजूद दिल्ली सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव लाने के प्रयास किये. उन्होंने कहा कि दिल्ली के 496 विद्यार्थियों ने नीट में सफलता प्राप्त की है. ये हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है.