दिल्ली विधानसभा में पारित हुआ जीएसटी संशोधन विधेयक, BJP ने जताया विरोध
ABP News
‘दिल्ली वस्तु और सेवा कर (संशोधन) विधेयक, 2021’ को दिल्ली विधानसभा ने मानसून सत्र के दूसरे दिन पारित कर दिया गया. एक ही दिन विधेयक को पेश करने और पारित किए जाने को लेकर बीजेपी ने इसका विरध किया है.
नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा ने मानसून सत्र के दूसरे दिन शुक्रवार को ‘दिल्ली वस्तु और सेवा कर (संशोधन) विधेयक, 2021’ को पारित कर दिया. इसका उद्देश्य जीएसटी फाइल करने की प्रक्रिया को सुगम बनाना और कर चोरी पर अंकुश लगाना है. इस दौरान विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने एक ही दिन विधेयक को पेश करने और पारित किए जाने को लेकर इसका विरोध किया. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मानसून सत्र के दूसरे और अंतिम दिन विधेयक पेश करते हुए कहा कि दिल्ली जीएसटी कानून की 15 धाराओं में छोटे बदलाव किये गये हैं. ये बदलाव व्यापारियों से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर किये गये हैं. उन्होंने कहा कि इन संशोधनों का मकसद जीएसटी फाइलिंग प्रक्रिया को सुगम बनाना और धोखाधड़ी की गतिविधियों पर लगाम लगाना है.More Related News