
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष के अनुरोध के बाद बीजेपी विधायक का निलंबन वापस लिया
ABP News
दिल्ली विधानसभा में सदन की कार्यवाही को बाधित करने के लिए BJP विधायक को अगले सत्र के निलंबित कर दिया गया था. जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी के अनुरोध उनका निलंबन वापस ले लिया गया.
नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने शुक्रवार को सदन की कार्यवाही बाधित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक ओम प्रकाश शर्मा को अगले सत्र के लिए निलंबित कर दिया. हालांकि विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी के अनुरोध के बाद निलंबन को वापस ले लिया गया. दिल्ली विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन के अंत में, नेता प्रतिपक्ष बिधूड़ी ने गोयल से ओम प्रकाश शर्मा को माफ करने और उन्हें विधानसभा के अगले सत्र में भाग लेने की अनुमति देने का अनुरोध किया, जिस पर अध्यक्ष ने सहमति व्यक्त की. अध्यक्ष ने कहा, “कृपया यह सुनिश्चित करें कि वह सदन का सम्मान करें. मैं उनके खिलाफ अपनी कार्रवाई वापस लेता हूं."More Related News