
दिल्ली : लॉकडाउन में भी जारी है सेंट्रल विस्टा का निर्माण कार्य, विशेष बस से लाए जाते हैं मजदूर
NDTV India
दिल्ली (Delhi Covid-19) में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, अस्पतालों में ऑक्सीजन का अकाल है, लॉकडाउन लागू है लेकिन राजधानी में 1500 करोड़ रुपये की लागत वाला सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट (The Central Vista Project) इससे जरा भी प्रभावित नहीं है. इसके निर्माण को अति-आवश्यक सेवाओं के तहत जोड़ा गया है, जिसको लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है.
देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर ने कहर मचाया हुआ है. हर रोज तीन लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं और कोविड से होने वाली मौतों का आंकड़ा डरा रहा है. दिल्ली (Delhi Covid-19) में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, अस्पतालों में ऑक्सीजन का अकाल है, लॉकडाउन लागू है लेकिन राजधानी में 1500 करोड़ रुपये की लागत वाला सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट (The Central Vista Project) इससे जरा भी प्रभावित नहीं है. इसके निर्माण को अति-आवश्यक सेवाओं के तहत जोड़ा गया है, जिसको लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है.More Related News