
दिल्ली लॉकडाउन ई-पास : जानें, कर्फ्यू के दौरान कैसे मिल सकता है ई-पास
NDTV India
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोविड का कहर बढ़ जाने के कारण आवश्यक संसाधनों की किल्लत हो गई, जिसके चलते लॉकडाउन ज़रूरी हो गया था. इस लॉकडाउन के दौरान केवल आवश्यक सेवाएं ही जारी रह सकेंगी, और लॉकडाउन में आवाजाही की अनुमति पाने के लिए ई-पास दिल्ली सरकार की वेबसाइट से हासिल किया जा सकेगा.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की कि कोरोनावायरस के लगातार बढ़ते प्रकोप के चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में छह दिन के लिए लॉकडाउन (Delhi Lockdown) लागू कर दिया गया है, जो अगले सोमवार, यानी 26 अप्रैल की सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोविड का कहर बढ़ जाने के कारण आवश्यक संसाधनों की किल्लत हो गई, जिसके चलते लॉकडाउन ज़रूरी हो गया था. इस लॉकडाउन के दौरान केवल आवश्यक सेवाएं ही जारी रह सकेंगी, और लॉकडाउन में आवाजाही की अनुमति पाने के लिए ई-पास दिल्ली सरकार की वेबसाइट से हासिल किया जा सकेगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में रोज़ाना सामने आने वाले नए COVID-19 केसों की तादाद 25,000 के आसपास बनी हुई थी, और इस कारण राजधानी में स्वास्थ्य सेवाओं पर ज़ोरदार दवाब बना हुआ है.More Related News