
दिल्ली : रोहिणी के वेटलिफ्टर सचिन शर्मा, समाज का भी उठाते हैं बोझ
NDTV India
उत्तर पश्चिमी दिल्ली में लोगों की मदद करने के लिए - एक 33 वर्षीय व्यक्ति, सचिन शर्मा ने संघर्षरत कोरोना मरीजों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं से लैस एक COVID देखभाल केंद्र की स्थापना की.
शानदार कद काठी के मालिक सचिन शर्मा शौक़ और खेल के लिए वज़न उठाते हैं, बॉडी बनाते हैं क्योंकि वेटलिफ्टर हैं और पावर लिफ्टिंग की बहुत सी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते रहते हैं और नाम कमाते हैं. लेकिन उत्तर पश्चिम दिल्ली के रोहिणी में सचिन इस शौक से ज़्यादा सेवा के लिए पहचान बना चुके हैं. पेशे से बिजनेसमैन सचिन शर्मा ने कोरोना काल मे अपने दूसरे 7 साथियों के साथ मिलकर अपनी सोसाइटी न्यू सरस्वती अपार्टमेंट सेक्टर-9 रोहिणी के 600 लोगों के लिए सोसायटी के भीतर ही एक कोविड केयर सेन्टर बना दिया, जहां ऑक्सीजन से लेकर ज़रूरी दवाओं का पूरा इंतज़ाम है. सचिन शर्मा बताते हैं कि देश और दिल्ली के हालात देखकर उनसे घर में बैठा नहीं गया और उन्होंने अपने ही स्तर पर अपनी सोसायटी के लोगों के लिए कुछ करने की ठानी.More Related News