दिल्ली: रेस्टोरेंट में साड़ी पहनने पर महिला को नहीं दी स्टाफ ने एंट्री, वायरल हुआ वीडियो
ABP News
दिल्ली में एक महिला अपनी बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए के रेस्टोरेंट पहुंची तो उनका कहना है कि उन्हें साड़ी पहनने के चलते स्टाफ ने अंदर दाखिल नहीं होने दिया.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला अपनी बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए के रेस्टोरेंट पहुंची तो उनका कहना है कि उन्हें साड़ी पहनने के चलते उन्हें रेस्टोरेंट में अंदर दाखिल नहीं होने दिया गया.
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रेस्टोरेंट की कर्मचारी महिला ये कहती है कि 'स्मार्ट कैसुअल' ही पहन के आया जा सकता है. दरअसल, ये घटना दिल्ली के अक्विला रेस्टोरेंट की घटना है. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर रेस्टोरेंट पर काफ़ी आलोचना की जा रही है. वीडियो में मौजूद महिला का नाम अनीता चौधरी है जो कि साड़ी पहन कर रेस्टोरेंट गईं थी उन्होंने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि साड़ी भारतीय परम्परा है, जब स्कर्ट या शार्ट पहनने पर आलोचना की जाती है तब सब खड़े हो जाते हैं उसके खिलाफ साड़ी की लड़ाई में भी सबको साथ खड़ा होने चाहिए.