दिल्ली, राजस्थान समेत 9 राज्यों में बढ़ी छूट-लॉकडाउन की नई गाइडलाइन
The Quint
covid restrictions: दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र, राजस्थान, बिहार, गोवा, झारखंड, हरियाणा में अभी क्या कोविड प्रतिबंध हैं, लॉकडाउन के क्या नियम हैं, delhi, rajasthan, uttar pradesh, goa, bihar, jharkhand covid restrictions, lockdown regulations
देश में कोरोनावायरस (coronavirus) की स्थिति अब सुधर रही है. रोजाना आने वाले संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है. अब देश में करीब 50,000 कोरोना केस रिपोर्ट हो रहे हैं. लेकिन राज्य जल्दीबाजी नहीं करना चाहते हैं और संक्रमण को काबू में रखने के लिए धीरे-धीरे अनलॉक कर रहे हैं.केस घटने के बाद भी दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र जैसे कई राज्यों ने कुछ प्रतिबंधों (covid restrictions) को जारी रखा है और कुछ में ढील दी है. किन राज्यों ने पाबंदियां एक बार फिर बढ़ाई हैं, किसने हटा दी हैं, इसका पूरा ब्योरा हम आपको बता रहे हैं.दिल्लीराजधानी में अनलॉक की प्रक्रिया जारी है. 28 जून से दिल्ली में जिम, योग सेंटर 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगे.बैंकट हॉल, मैरिज हॉल और होटलों में 50 लोगों के साथ शादियां आयोजित की जा सकती हैं.21 जून से दिल्ली में 50 फीसदी क्षमता के साथ रेस्टोरेंट सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक खोलने की इजाजत मिल गई थी. इससे पहले तक ये सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुल रहे थे.बात बार खुलने की करें तो ये भी 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे. बार खुलने का समय दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक होगा.इसके अलावा पब्लिक पार्क, गार्डन, गोल्फ क्लब और बाहरी योग गतिविधियों को भी अनुमति है. सभी बाजार, बाजार परिसर और मॉल को सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खोलने की अनुमति होगी.ADVERTISEMENTहरियाणाहरियाणा में कोविड लॉकडाउन 28 जून तक जारी रहेगा.कॉर्पोरेट दफ्तरों को फुल अटेंडेंस के साथ खोलने की इजाजत है.शादियों और अंतिम संस्कार में 50 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते.सभी दुकानें सुबह 9 से रात 8 बजे तक और मॉल सुबह 10 से रात 8 बजे तक खुल सकते हैं.रेस्टोरेंट और बार 50 फीसदी क्षमता के साथ सुबह 10 से रात 10 तक खुल सकते हैं.ADVERTISEMENTराजस्थानवीकेंड कर्फ्यू शनिवार रात 8 से सोमवार सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा. बाकी दिन रात 8 से सुबह 5 तक नाइट कर्फ्यू रहेगा.क्लब्स में आउटडोर स्पोर्ट्स गतिविधियों को अनुमति होगी, जबकि इनडोर गतिविधियों के लिए सिर्फ वैक्सीन लिए लोगों को इजाजत मिलेगी.जिन जिम और रेस्टोरेंट में कम से कम 60 फीसदी स्टाफ कोविड वैक्सीन ले चुका है, वो शाम 4 से 7 तीन और घंटे खुले रह सकते हैं.सरकारी दफ्तर शाम 6 बजे तक खुलेंगे.1 जुलाई से 40 लोगों की मौजूदगी में शादियां हो सकेंगी. इसकी इजाजत शाम 4 बजे तक ही होगी. हालांकि, डीजे और बारात निकालना मना है.गो...More Related News