दिल्ली, राजस्थान, बंगाल और महाराष्ट्र ने की कोरोना वैक्सीन की कमी की शिकायत, जानें क्या कहते हैं केंद्र सरकार के आंकड़े?
ABP News
Corona Vaccination: पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार में टीकाकरण केन्द्रों पर स्वास्थ्य अधिकारी टीका लिए खाली बैठे हैं. यहां हालात उससे अलग हैं.
Corona Vaccination: दिल्ली, राजस्थान, बंगाल और महाराष्ट्र ने कोरोना वैक्सीन की कमी की शिकायत की है. बंगाल स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि केन्द्र की ओर से कोविड-19 टीके की अनियमित आपूर्ति के कारण राज्य में टीकाकरण अभियान कछुए की गति से चल रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को सभी 23 जिलों में टीकों के समान वितरण में दिक्कत आ रही है. उन्होंने कहा कि बंगाल को अभी तक टीके की 2.30 करोड़ खुराक मिली हैं और 1.77 करोड़ से ज्यादा लोगों ने पहली खुराक और 62 लाख से ज्यादा लोगों दोनों खुराक ली है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने अपने कोष से 59 करोड़ रुपये खर्च करके टीके की 18 लाख खुराक खरीदी है. उन्होंने कहा कि राज्य के पास प्रतिदिन कम से कम पांच लाख लोगों को टीका लगाने की क्षमता और बुनियादी ढांचा है.More Related News