![दिल्ली मेट्रो स्टेशन के बाजारों से सटे सभी गेट खोलने की मांग, CTI ने DMRC को सौंपा मेमोरेंडम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/26/9b1fd790f6c90c7ca22f676db490bf12_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
दिल्ली मेट्रो स्टेशन के बाजारों से सटे सभी गेट खोलने की मांग, CTI ने DMRC को सौंपा मेमोरेंडम
ABP News
चैंबर ऑफ ट्रेड इंड इंडस्ट्री ने डीएमआरसी से मेट्रो ट्रेन की फ्रिक्वेंसी बढ़ाने की मांग है. इसके अलावा कई स्टेशनों पर सैनेटाइजेशन मशीन काम नहीं कर रही हैं जिनको ठीक कराने की मांग भी की गयी.
दिल्ली के कई प्रमुख मेट्रो स्टेशनों के बाहर सुबह-शाम यात्रियों की लंबी लाइन दिख रही हैं. इस वजह से सोशल डिस्टेंसिंग नियम का उल्लंघन किया जा रहा है. कोविड संक्रमण रोकने के संदर्भ कई सुझावों के साथ चैंबर ऑफ ट्रेड इंड इंडस्ट्री (CTI) के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के मैनेजिंग डायरेक्टर मंगू सिंह से मेट्रो भवन में मुलाकात की. सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल और महासचिव विष्णु भार्गव ने बताया कि सीटीआई की ओर से मेट्रो के एमडी को एक मेमोरेंडम सौंपा गया है. इसमें मांग की गई है कि मेट्रो स्टेशन पर एंट्री और एक्जिट के अलग-अलग गेट हों. बड़े स्टेशन जैसे चांदनी चौक, कश्मीरी गेट, लालकिला, राजीव चौक पर सभी एंट्री-एक्जिट गेट खोल दिए जाएं. व्यापारियों का कहना है कि कई मेट्रो गेट बंद होने से दुकानदारों के साथ-साथ ग्राहकों को भी बाजार पहुंचने मे परेशानी आ रही है.More Related News