
दिल्ली में18 से 44 साल के लोगों के लिए को-वैक्सीन का स्टॉक खत्म- आतिशी
ABP News
राष्ट्रीय राजधानी में को-वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो चुका है और इस वजह से आज से किसी भी सेंटर पर को-वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी. ये जानकारी आप विधायक आतिशी ने दी है. आतिशी ने बताया कि भारत बायोटेक ने और को-वैक्सीन देने से मना कर दिया है. फिलहाल दिल्ली के पास कोवीशिल्ड वैक्सीन का 9 दिन का स्टॉक है.
वैक्सीन की कमी को लेकर गरमाई राजनीति के बीच बुधवार को आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने दिल्ली का वैक्सीन बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि दिल्ली में 18 से 44 साल तक के लोगों के लिए को-वैक्सीन का स्टॉक आज खत्म हो गया है. दिल्ली के किसी भी सेंटर पर कल यानी गुरुवार से को-वैक्सीन नहीं लगेगी. भारत बायोटेक ने दिल्ली को और को-वैक्सीन देने से किया मनाMore Related News