
दिल्ली में CNG पंप पर कहासुनी के बाद चली गोलियां; रोडरेज में लॉ स्टूडेंट की हत्या
NDTV India
छानबीन से पता चला कि दोनों युवकों को कई गोलियां मारी गई है. मौके से पुलिस को करीब आधा दर्जन खोखे पड़े मिले. पुलिस ने घटना की जानकारी दोनों युवकों के परिवार वालों को देकर जांच शुरू की. जांच में पता चला कि दोनों भाई पंप पर सीएनजी भरवाने आए थे. जहां कार सवार युवकों से सीएनजी भरवाने की बात को लेकर कहासुनी हो गई. भाइयों ने एक युवक को पीट दिया.
दिल्ली के के. एन. काटजू मार्ग इलाके में रोडरेज की वारदात हुई है. कार सवार हमलावरों ने ममेरे भाइयों को मारी गोली. घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे का अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. मृतक युवक लॉ की पढ़ाई करता था, जबकि घायल युवक पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है. पुलिस ने हत्या व हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.More Related News