'दिल्ली में BJP की पिछले दरवाजे से सरकार चलाने की कोशिश': मनीष सिसोदिया बोले-कोर्ट में चुनौती देने पर विचार
NDTV India
सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार की शक्तियों और कार्यक्षेत्र से जुड़ा GNCTD ऐक्ट है, उसमें केंद्र सरकार संशोधन करने के लिए बिल लाई है. विधेयक में लिख रखा है कि दिल्ली में सरकार का मतलब एलजी (LG) होगा.
दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार (AAP Government) ने राज्य की शक्तियां छीने जाने के प्रयास का आरोप लगाते हुए संसद में पेश किए गए कानून का तीखा विरोध किया है. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia ) ने प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा कि केंद्र सरकार संसद में अलोकतांत्रिक बिल लेकर आई है. यह BJP का पिछले दरवाजे से दिल्ली में सरकार चलाने का प्रयास है. आप सरकार इसे कानूनी चुनौती देने के विकल्प पर राय मशविरा कर रही है.More Related News