दिल्ली में 89 साल में सबसे गर्म 1 जुलाई, दिन तो तप ही रहे हैं, रात को भी राहत नहीं
NDTV India
आईएमडी ने कहा कि राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में 7 जुलाई से पहले मॉनसून की बारिश होने की कोई संभावना नहीं है.
पूरे उत्तर भारत (North India Weather) में गर्मी झुलसा रही है. राजधानी दिल्ली (Delhi Weather) में जुलाई के पहले दिन ने सबसे गर्म दिन का 89 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. तीन चार दिन से पारा 43 डिग्री के पार है. फिलहाल राहत के आसार नहीं है. दिल्ली में तापमान औसत से 7 डिग्री तक ज्यादा रहा. इस बीच मौसम विभाग ने कहा कि अगले सात दिनों तक गर्मी में ज्यादा कमी नहीं आएगी. इस पर एक बुरी खबर ये है कि कम से कम दो दिनों तक तो बारिश के कोई आसार नहीं हैं. मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में गर्मी की लहर यूं ही जारी रहेगी. IMD के क्षेत्रीय प्रमुख ने गुरुवार को बताया कि दिल्ली एनसीआर का तापमान 42-43 डिग्री तक रहेगा. तेज हवाएं चलेंगी. 2-3 जुलाई को हल्की बारिश की उम्मीद है, जिससे तापमान घटकर 38 डिग्री सेल्सियस पर आ जाएगा.More Related News