![दिल्ली में 66 लाख से ज़्यादा लोगों को लगा कोरोना का टीका, वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार पर छिड़ी ट्विटर वॉर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/19/a3d6c021493074276a9f6bc1cfb55d6f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
दिल्ली में 66 लाख से ज़्यादा लोगों को लगा कोरोना का टीका, वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार पर छिड़ी ट्विटर वॉर
ABP News
दिल्ली सरकार ने केंद्र को घेरते हुए वैक्सीन महाअभियान में एक भी अतिरिक्त डोज़ ना मिलने का आरोप लगाया.दिल्ली सरकार द्वारा जारी वैक्सीनेशन डेटा के मुताबिक 21 जून तक दिल्ली में कुल 66,02,835 लोगों को टीका लगाया गया है.
नई दिल्ली: देशभर में चल रहे वैक्सीनेशन अभियान की कमान अब केंद्र ने अपने हाथों में ले ली है. 18-44 आयु वर्ग की श्रेणी में भी अब केंद्र सरकार ही वैक्सीन मुहैया करा रही है. केंद्र के कमान संभालते ही वैक्सीनेशन अभियान में तेज़ी आई और सोमवार को ही देश मे 86 लाख टीके लग भी गए लेकिन इसी के साथ टीकाकारण पर आरोप प्रत्यारोप की राजनीति भी शुरू हो गई. दिल्ली सरकार ने केंद्र को इस मुद्दे पर घेरते हुए इस महाअभियान में एक भी अतिरिक्त डोज़ ना मिलने का आरोप लगाया. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने क्या कहा?More Related News