
दिल्ली में 5 हजार हेल्थ असिस्टेंट की भर्ती की जाएगी, कोरोना से निपटने के लिए सीएम केजरीवाल का ऐलान
NDTV India
केजरीवाल के मुताबिक,17 जून से एप्लिकेशन लेनी शुरू की जाएगी.इसके लिए 12वी क्लास में पास होना जरूरी होगा, 18 साल से अधिक उम्र हो. उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर में मैन पावर तैयार करने में आसानी होगी.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को डिजिटल प्रेस कान्फ्रेंस में ये बात कही. केजरीवाल ने कहा कि राजधानी में ऑक्सीजन सिलेंडर और स्टोरेज की तैयारी अस्पताल में की जा रही है. मेडिकल स्टॉफ की कमी को ध्यान में रखते हुए 5000 हेल्थ असिस्टेंट तैयार करने का प्लान बनाया गया है. उन्होंने कहा कि 5000 युवाओं को 2 हफ्ते की ट्रेनिंग दी जाएगी. दिल्ली के 9 बड़े मेडिकल इंस्टीट्यूट में बेसिक ट्रेनिंग दी जाएगी.ये युवा डॉक्टर और नर्स के निर्देश पर काम करेंगे. होम केयर या फर्स्ट एड में इनकी मदद ली जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि टीका लगाने, ब्लड प्रेशर जांचने, डायपर बदलने का काम करना, सैंपलिंग जैसे काम ये 5000 ट्रेनी कर सकेंगे. जितने दिन काम करेंगे, उतने दिन की सैलरी मिलेगी. केजरीवाल के मुताबिक,17 जून से एप्लिकेशन लेनी शुरू की जाएगी.इसके लिए 12वी क्लास में पास होना जरूरी होगा, 18 साल से अधिक उम्र हो. उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर में मैन पावर तैयार करने में आसानी होगी.More Related News