दिल्ली में 5 नगर निगम वार्ड के उपचुनाव के लिए हो रही वोटिंग, मैदान में 26 उम्मीदवार
NDTV India
दिल्ली के राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) के तहत दो वार्ड और पूर्वी दिल्ली नगर निगम के तीन वार्ड के उपचुनाव में आज करीब 2.42 लाख लोग मताधिकार का प्रयोग करेंगे. दिल्ली के शालीमार बाग (उत्तर), रोहिणी-सी, त्रिलोकपुरी, कल्याणपुरी और चौहान बांगर वार्ड में उपचुनाव हो रहा है.
दिल्ली में पांच नगर निगम वार्ड के लिए आज वोटिंग हो रही है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह साढ़े सात बजे से मतदान शुरू हुआ. इस चुनाव में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी (आप), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच है. तीनों ने कोविड-19 महामारी के बीच हो रहे इस चुनाव में अपनी-अपनी जीत का भरोसा जताया है.More Related News