
दिल्ली में 43 डिग्री पर पहुंचा पारा, मानसून की देरी के बीच सीजन में पहली झेलने पड़े लू के थपेड़े
NDTV India
Delhi Weather Today : उमस भरी गर्मी के बीच मंगलवार को सीजन में पहली बार दिल्लीवासियों को लू के थपेड़े झेलने पड़े. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि मानसून में देरी के कारण कुछ दिन और भीषण गर्मी राजधानी के लोगों को झेलनी पड़ सकती है.
Delhi First Heat Wave : दिल्ली में मानसून की बेईमानी के बीच पारा 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. उमस भरी गर्मी के बीच मंगलवार को सीजन में पहली बार दिल्लीवासियों को लू के थपेड़े झेलने पड़े. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि मानसून में देरी के कारण कुछ दिन और भीषण गर्मी राजधानी के लोगों को झेलनी पड़ सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी हवाएं मानसून को दिल्ली की ओर बढ़ने से रोक रही हैं. दिल्ली में मंगलवार को इस साल पबली बार सफदरजंग आर्ब्जवेटरी में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस आंका गया. लोधी रोड, रिज एवं पूसा इलाकों में तापमान क्रमश 42.6 डिग्री तक पहुंच गया. यह औसत तापमान से 7 डिग्री तक अधिक है.More Related News