दिल्ली में 39,742 लोगों को लगाई गई वैक्सीन, टीकाकरण का दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा
NDTV India
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Vaccination Drive in Delhi) में सोमवार को 39,742 लोगों को कोरोनावायरस (Coronavirus) की वैक्सीन दी गई. यह एक दिन में वैक्सीनेशन का दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले 13 मार्च को 39,853 को वैक्सीन लगाई गई थी. सोमवार को कुल 29,690 को वैक्सीन का पहला डोज दिया गया. बीते दिन जिन्हें वैक्सीन दी गई उनमें, 60 साल से ज्यादा उम्र के 21,622 लोग, 45-59 साल के 3429 को-मॉर्बीड लोग, 2996 फ्रंटलाइन वर्कर्स और 1643 हेल्थ केयर वर्कर्स थे. 10,052 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Vaccination Drive in Delhi) में सोमवार को 39,742 लोगों को कोरोनावायरस (Coronavirus) की वैक्सीन दी गई. यह एक दिन में वैक्सीनेशन का दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले 13 मार्च को 39,853 को वैक्सीन लगाई गई थी. सोमवार को कुल 29,690 को वैक्सीन का पहला डोज दिया गया. बीते दिन जिन्हें वैक्सीन दी गई उनमें, 60 साल से ज्यादा उम्र के 21,622 लोग, 45-59 साल के 3429 को-मॉर्बीड लोग, 2996 फ्रंटलाइन वर्कर्स और 1643 हेल्थ केयर वर्कर्स थे. 10,052 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया.More Related News