दिल्ली में 3 महीने में पूरी 18+ आबादी कैसे होगी वैक्सीनेट? सीएम केजरीवाल का ये है प्लान
AajTak
1 मई से देशभर में 18 साल से ऊपर की उम्र वाले लोगों को वैक्सीनेट किया जाएगा. दिल्ली में सीएम केजरीवाल ने कहा कि वो अगले तीन महीने में प्रदेश की पूरी 18+ आबादी को वैक्सीनेट करने की तैयारी कर रही है. इसके लिए सीएम ने प्लान तैयार किया है.
देश में 1 मई से कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा फेज शुरू हो रहा है. इसके तहत 18 साल से ऊपर की सभी आबादी को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. दिल्ली के सीएम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहले कहा था कि अगर केंद्र सरकार नियमों में ढील दे तो वो तीन महीने में दिल्ली की पूरी आबादी को वैक्सीनेट कर सकते हैं. अब जब सरकार ने नियमों में छूट दे दी है तो केजरीवाल सरकार ने प्लान तैयार किया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को लेकर गुरुवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में तीन महीने के भीतर 18 वर्ष से अधिक उम्र की पूरी आबादी को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके लिए दिल्ली में बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित किए जाएंगे. सामुदायिक केंद्रों और स्कूलों के अंदर भी वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों को ऑर्डर दे दिया गया है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि मई की शुरुआत से वैक्सीन मिलनी शुरू हो जाएगी.More Related News
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.