![दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3846 नए मामले आए, संक्रमण दर 6 फीसदी से कम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/19/6b5fb8cd36ff2b91ebbf5258b68f6bee_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3846 नए मामले आए, संक्रमण दर 6 फीसदी से कम
ABP News
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पांच अप्रैल के बाद आज सबसे कम कोरोना के केस आए हैं. शहर में संक्रमण दर भी 6 फीसदी से कम हो गई है.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटे में 3846 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. यह 5 अप्रैल के बाद एक दिन में सबसे कम नया केस है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दोपहर करीब साढ़े तीन बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 235 मरीजों की मौत हुई है. इतने ही समय में 9427 मरीज ठीक हुए हैं. शहर में इस समय संक्रमण की दर 5.78 फीसदी है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अब तक 14,06,719 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. इनमें से 13,39,326 मरीज ठीक हो चुके हैं और 22,346 मरीजं की मौत हुई है. इस समय 45,047 मरीजों का इलाज चल रहा है.More Related News