![दिल्ली में 24 घंटे में आए कोरोना संक्रमण के 4482 नए मामले, संक्रमण दर 7 फीसदी से कम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/18/1c56e08daad4f748bdf262dc74f6c7cc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
दिल्ली में 24 घंटे में आए कोरोना संक्रमण के 4482 नए मामले, संक्रमण दर 7 फीसदी से कम
ABP News
दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 4482 नए मामले आए हैं. शहर में संक्रमण दर 7 फीसदी से नीचे आ गई है.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटे में 4482 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 265 मरीजों की मौत हुई है. इतने ही समय में 9403 मरीज ठीक हुए हैं. शहर में संक्रमण की दर घटकर 6.89 फीसदी हो गई है. यह 7 अप्रैल के बाद से सबसे कम है. 7 अप्रैल को संक्रमण की दर 6.1 फीसदी थी. राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 14,02,873 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, इनमें से 13,29,899 लोग ठीक हो चुके हैं और 22,111 मरीजों की मौत हुई है. इस समय 50,863 मरीजों का इलाज चल रहा है.More Related News