दिल्ली में 200 व्यापारिक संगठनों की वर्चुअल महापंचायत, बढ़ती भीड़ और कोविड प्रोटोकॉल के नियमों पर होगी चर्चा
ABP News
दिल्ली के बाजारों में बढ़ रही भीड़ और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने को लेकर आज 200 व्यापारिक संगठनों की वर्चुअल महापंचायत होगी. इसमें सभी संगठन लेकर सुझाव देंगे. गौरतलब है कि दिल्ली के बाजारों में भीड़ और कोविड गाइडलाइन्स का गंभीरता से पालन नहीं होने पर दिल्ली हाईकोर्ट ने गहरी चिंता जताई है.
नई दिल्लीः कोरोना के खतरे के बीच बाजारो में बढ़ रही भीड़ पर दिल्ली हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद दिल्ली में रविवार को सीटीआई (कमीशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री) की अगुआई में 200 व्यापारिक संगठनों की वर्चुअल महापंचायत होगी. दिल्ली के बाजारों में बढ़ रही भीड़ और कोविड गाइडलाइन्स का गंभीरता से पालन नहीं होने पर दिल्ली हाईकोर्ट ने गहरी चिंता जताई है. दिल्ली हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद सीटीआई (कमीशन फ़ॉर ट्रेड एंड इंडस्ट्री) ने रविवार यानि आज दोपहर 1 बजे 200 व्यापारी संगठन की वर्चुअल महापंचायत बुलाई है, जिसमें सभी संगठन बाज़ारों को लेकर सुझाव देंगे. व्यापारियों की इस महापंचायत में बाजारों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किस तरह किया जाए और ऐसी स्थिति में व्यापार को कैसे आगे बढ़ाया जाए, इस पर बात होगी.More Related News