
'दिल्ली में 18 से 44 साल के लोगों के लिए को-वैक्सीन का स्टॉक खत्म, कल से किसी भी सेंटर पर नहीं लगेगी वैक्सीन'
ABP News
दिल्ली के किसी भी सेंटर पर कल यानी गुरुवार से को-वैक्सीन नहीं लगेगी. आतिशी के मुताबिक को-वैक्सीन का स्टॉक 11 मई को ही लगभग खत्म हो गया था.
नई दिल्ली: वैक्सीन की कमी को लेकर गरमाई राजनीति के बीच आज आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने दिल्ली का वैक्सीन बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि दिल्ली में 18 से 44 साल तक के लोगों के लिए को-वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो गया है. दिल्ली के किसी भी सेंटर पर कल यानी गुरुवार से को-वैक्सीन नहीं लगेगी. आतिशी के मुताबिक को-वैक्सीन का स्टॉक 11 मई को लगभग खत्म हो गया था, जिन केंद्रों पर को-वैक्सीन लगायी जा रही थी ऐसे 100 केंद्र अस्थायी तौर पर आज बंद हो चुके हैं. को-वैक्सीन की 16,900 डोज आज सुबह तक उपलब्ध थीं तो सिर्फ 44 केंद्रों पर कोवैक्सीन की डोज लगायी गई हैं. वहां पर भी आज शाम तक स्टॉक खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा कि भारत बायोटेक ने दिल्ली को और को-वैक्सीन देने से मना कर दिया है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि केंद्र सरकार इसमें हस्तक्षेप करेगी और जल्द से जल्द को-वैक्सीन की डोज उपलब्ध करवाएगी.More Related News