दिल्ली में 15 दिन में पॉजिटिविटी रेट 35% से घटकर 14% हुई, ऑक्सीजन डिमांड भी घटी : मनीष सिसोदिया
NDTV India
उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया, दिल्ली की ऑक्सीजन डिमांड घटकर 582 MT रोजाना हो गई है. हम ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी है और कहा है कि हमारा काम अब 582 MT रोजाना ऑक्सीजन सप्लाई में चल जाएगा
दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली में पॉजिटिविटी रट घट गई है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि देश की राजधानी में रोजोना की ऑक्सीजन डिमांग भी कम हुई है. उप-मुख्यमंत्री सिसोदिया ने बताया, 'दिल्ली की ऑक्सीजन डिमांड घटकर 582 MT रोजाना हो गई है. हम ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी है और कहा है कि हमारा काम अब 582 MT रोजाना ऑक्सीजन सप्लाई में चल जाएगा, हमें हमारे कोटे से ज्यादा जो ऑक्सीजन मिल रही है उसको आप अन्य राज्यों को दे सकते हैं.' साथ ही उन्होंने कहा, पिछले 24 से 48 घंटे में बहुत मुश्किल से किसी अस्पताल से ऑक्सीजन के लिए इमरजेंसी कॉल आ रहा है.More Related News