
दिल्ली में 12 अप्रैल के बाद कोरोना से सबसे कम मौतें, 22 मार्च के बाद सबसे कम नए मामले
NDTV India
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के हालात में हर दिन सुधार दर्ज किया जा रहा है. पिछले 24 घंटे में राजधानी में 100 से कम मरीजों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटों में यहां 78 मरीजों की मौत कोरोना से हुई जो कि 12 अप्रैल के बाद मौत का सबसे कम आंकड़ा है.
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के हालात में हर दिन सुधार दर्ज किया जा रहा है. पिछले 24 घंटे में राजधानी में 100 से कम मरीजों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटों में यहां 78 मरीजों की मौत कोरोना से हुई जो कि 12 अप्रैल के बाद मौत का सबसे कम आंकड़ा है. वहीं पिछले 24 घंटों में यहां 946 नए मामले सामने आए जो कि 22 मार्च के बाद सबसे कम हैं. इसके साथ ही यहां अब तक सामने आए मामलों की संख्या बढ़कर 14,25,592 हो गई है. वहीं मृताकों की संख्या 24,151 हो गई है. इस दौरान 1803 मरीज ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 13,89,341 लोग ठीक हो चुके हैं.More Related News