![दिल्ली में 100 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमा हॉल, शादी समारोह के लिए भी छूट](https://images.thequint.com/quint-hindi%2F2020-10%2Fca8a3129-e2a7-4223-8246-b6609ffc7ff9%2FUntitled_design__12_.jpg?w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
दिल्ली में 100 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमा हॉल, शादी समारोह के लिए भी छूट
The Quint
Delhi Theaters| शादी समारोह और अंतिम संस्कार में 1 नवंबर से 200 लोग शामिल हो सकते हैं. दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट (DDMA) ने इसकी जानकारी दी है.
राजधानी दिल्ली में अब कोरोना नियमों में और छूट दी गई हैं. जिसमें सभी सिनेमा हॉल और मल्टीप्लैक्स पूरी क्षमता के साथ खुल सकते हैं. वहीं शादी समारोह और अंतिम संस्कार में 1 नवंबर से 200 लोग शामिल हो सकते हैं. दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट (DDMA) ने इसकी जानकारी दी है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...
More Related News