![दिल्ली में 0.88 फीसदी पर पहुंची कोरोना संक्रमण दर, 24 घंटे में 623 केस की पुष्टि](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/01/8f40d450458d825d9345bbd71f039fdb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
दिल्ली में 0.88 फीसदी पर पहुंची कोरोना संक्रमण दर, 24 घंटे में 623 केस की पुष्टि
ABP News
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दर 0.88 फीसदी पर पहुंच गई है, जो 18 मार्च के बाद से सबसे कम है. 18 मार्च को 0.76 फीसदी दर थी .
नई दिल्ली: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 623 नये मामले सामने आए हैं, जो 18 मार्च के बाद एक दिन में सबसे कम केस हैं. 18 मार्च को 607 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे. इस महामारी से 62 और मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, संक्रमण दर 0.88 फीसदी हो गई है.More Related News