दिल्ली में होटलों, हॉलों में शादी की अनुमति को लेकर CTI ने लिखा पत्र, लॉकडाउन से 5 लाख कारोबारी प्रभावित
ABP News
पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और हरियाणा में 50 गेस्ट के साथ शादी कार्यक्रम आयोजित करने की छूट मिल गई है. दिल्ली के लोगों को मजबूरी में नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और सोनीपत में जाकर शादी करनी पड़ रही है.
नई दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर के बाद सरकार कड़े कदम उठा रही है. यही वजह है कि हालात काबू में आने के बाद भी काफी चीजों पर अभी पाबंदियां लगी हुई है. दिल्ली में अनलॉक के बाद बाजार, मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, रेस्टोरेंट्स आदि तो खोल दिए गए है लेकिन उनपर भी कोरोना नियम लागू है. लेकिन दिल्ली में अभी भी सार्वजनिक जगहों पर शादी समारोह पर प्रतिबंध लगा हुआ है. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने सिर्फ घर में या कोर्ट में शादी की इजाजत दी है. यह इसलिए क्योंकि शादी कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में लोगों के जमा होने से संक्रमण का खतरा काफी बढ़ सकता है. पहले भी ऐसे देखा गया है कि पिछले साल जब हालात बेहतर हुए थे तब लोग काफी संख्या में इकट्ठा होने लगे थे, जिसने कोरोना संकट को और बड़ा कर दिया था.More Related News