दिल्ली में हेरोइन की अब तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी गई, पढ़ें स्पेशल सेल के ऑपरेशन की पूरी कहानी
ABP News
दिल्ली पुलिस ने 354 किलो हेरोइन के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत 2500 करोड़ रुपये से ज्यादा है. नार्को टेरर एंगल से पुलिस ने इनकार नहीं किया है.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़े ड्रग्स सिंडिकेट का पर्दाफाश करते हुए 4 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस में 354 किलो हेरोइन बरामद की गई है. इसकी इंटरनेशनल मार्किट में कीमत 2500 से ज्यादा की है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए ड्रग तस्करों में एक अफगानी नागरिक है, दो पंजाब के रहने वाले है और एक कश्मीर का रहने वाला है. इसके अलावा पुलिस ने 100 किलो रसायन भी बरामद किया है जोकि हेरोइन को तैयार करने में इस्तेमाल में लाया जाता था. स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी नीरज ठाकुर ने बताया कि साल 2019 में सेल की टीम ड्रग्स को लेकर एक बड़ा ऑपरेशन किया था उस समय 330 किलो हेरोइन बरामद की गई थी. इसी ऑपरेशन को आगे बढ़ाते हुए पुलिस को ये लीड मिली. पुलिस के मुताबिक इस ड्रग रैकेट के तार अफगानिस्तान, यूरोप और देश के कई राज्यों तक फैले हुए है.More Related News