
दिल्ली में हल्की बारिश और धूल भरी आंधी से मौसम सुहाना, राजस्थान का चुरू रहा सबसे गरम
NDTV India
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दिल्ली में रात में बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बाडमेर में 42 डिग्री , जयपुर में 41.8 डिग्री और अन्य प्रमुख शहरों में 41.3 डिग्री सेल्सियस से लेकर 37.4 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. अन्य शहरों में 31.2 डिग्री सेल्सियस से लेकर 26.1 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. वहीं रविवार सुबह श्रीगंगानगर में 5.2 मिलीमीटर बारिश, चूरू में 1.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
राष्ट्रीय राजधानी रविवार शाम धूल भरी आंधी और हल्की बारिश देखने को मिली, जिससे दिल्ली में मौसम सुहाना हो गया. इससे तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिली. वहीं राजस्थान के चुरू जिले में तापमान 46 डिग्री के करीब पहुंच गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दिल्ली में रात में बारिश हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक, अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री सेल्सियस कम है. यहां सापेक्ष आर्द्रता स्तर 65 प्रतिशत रहा.More Related News