![दिल्ली में स्टेडियम, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स आज से खुलेंगे, सिनेमाघरों व मल्टीप्लेक्स को नहीं मिली राहत](https://c.ndtvimg.com/2021-06/4vkpef8o_arvind-kejriwal-ndtv-650_650x400_29_June_21.jpg)
दिल्ली में स्टेडियम, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स आज से खुलेंगे, सिनेमाघरों व मल्टीप्लेक्स को नहीं मिली राहत
NDTV India
दिल्ली में कोरोना महामारी की धीमी पड़ती रफ्तार के बीच दिल्ली सरकार ने कोरोना से जुड़ी पाबंदियों में और छूट का ऐलान किया है. दिल्ली में सोमवार से स्टेडिय और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेकस खोलन की अनुमति दे दी गई है.
Delhi Unlock : राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 महामारी (Covid-19) की रफ्तार पर ब्रेक लगने के साथ सरकार ने पाबंदियों में जारी छूट में और बढ़ोतरी की है. अनलॉक (Unlock) 6 के तहत दिल्ली (Delhi Stadium Sports Comples Opens) में सोमवार से स्टेडियम/स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (Stadium/Sports Complex) खुल गए हैं. स्टेडियम खोलने के साथ ही शर्त रखी गई है कि दर्शक यहां नहीं जा सकेंगे. दिल्ली सरकार (Delhi Govt) ने इसके लिए औपचारिक आदेश जारी कर दिया है. इससे पहले दिल्ली में स्टेडियम या स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खोलने की इजाजत सिर्फ ट्रेनिंग के लिए थी. स्टेडियम में अभी तक वही लोग जा सकते थे जो ट्रेनिंग के लिए किसी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स इवेंट में हिस्सा लेने वाले हैं. साथ ही राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स इवेंट आयोजित करने के लिए भी इजाजत थी.More Related News