
दिल्ली में स्कूल खोले जाएं या नहीं विशेषज्ञों की एक कमेटी करेगी आंकलन
NDTV India
दिल्ली में कोरोना के कम होते मामलों के बीच स्कूल खोलने की चर्चाएं तेज होने लगी हैं. स्कूल खोले जाएं या नहीं, इसका आंकलन विशेषज्ञों की एक कमेटी करेगी.
कोरोना के कम होते असर को देखते हुए दिल्ली में स्कूल खोले जाएं या नहीं, इसका आंकलन विशेषज्ञों की एक कमेटी करेगी. DDMA की बैठक में कमेटी गठित करने का फैसला लिया गया है. कमेटी में शिक्षा और स्वास्थ्य विभागों के अधिकारियों के साथ विशेषज्ञ शामिल होंगे. कमेटी द्वारा दी गई सलाह के मुताबिक स्कूलों के लिए एसओपी बनाना, एसओपी का पालन करने और लागू करने के लिए स्कूलों की तैयारी पर सुझाव देना शामिल है. कमेटी द्वारा योजना का मूल्यांकन और अंतिम रूप देने की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी. साथ ही, कमेटी का मकसद स्कूलों के शिक्षकों और कर्मचारियों का टीकाकरण, छात्रों के माता-पिता की चिंताओं को दूर करना और सभी की भागीदारी होना सुनिश्चित करना होगा. इसके बाद ही स्कूल खोलने के सम्बंध में निर्णय लिया जाएगा.More Related News