दिल्ली में सुबह-सुबह धूलभरी आंधी, विजिविलिटी घटी, मौसम सुहाना; इन राज्यों में बारिश के आसार
NDTV India
Delhi-NCR Weather Updates: मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो घंटे में हरियाणा के नारनौल, बवाल, फतेहाबाद और राजस्थान के कोटपुतली, खैरताल, राजगढ़ और इससे सटे इलाकों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. दिल्ली में भी गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान व्यक्त किया गया है.
दिल्ली (Delhi) में रविवार (23 मई) की सुबह धूलभरी आंधी चलने से कई इलाकों में विजिविलिटी कम हो गई. हालांकि, तेज हवाओं की वजह से राष्ट्रीय राजधानी का मौसम मौसम सुहावना हो गया. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है. राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने के कारण मौसम काफी सुहावना रहा और अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे है.More Related News